नारायणपुर. सीएचसी परिसर से मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली गयी. एमओआइसी डॉ एके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. लोगों को विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई से सीएचसी में आयोजित परिवार स्वास्थ्य पखवारा मेला को लेकर जागरूक किया. बताया कि स्वास्थ्य पखवारा मेला में परिवार नियोजन को लेकर प्रतिदिन महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी के अलावा अस्थाई उपाय माला चक्र, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, आइटीएल आदि सुविधा उपलब्ध होगा. लोग भाग लेकर इस मेले का लाभ उठा सकते हैं. मौके पर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ केदार महतो, महेश कुमार सिंह, बीएम मुकेश कुमार, सूर्यकांत सुधाकर, सुनील यादव, प्रफुल्ल कुमार रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है