जामताड़ा. नये डीएफओ राहुल कुमार ने मंगलवार को वन प्रमंडल कार्यालय में निवर्तमान डीएफओ अजिक्य बंकर देवीदास से पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व वे पलामू में पदस्थापित थे. उन्होंने बताया कि वनों की रक्षा करना पहली प्राथमिकता होगी. जामताड़ा में वन एरिया व वन के बाहर हरियाली आयेगी. पलामू का अनुभव जामताड़ा में काम आयेगा. वहीं, क्षेत्र में हाथियों के विचरण पर कहा कि विभाग का निर्देश है कि मनुष्य व हाथी दोनों का ही धरती पर हक है जो भी घटनाएं होती है. विभाग उस पर मुआवजा देता है. वहीं निवर्तमान डीएफओ ने कहा कि जामताड़ा में करीब साढ़े तीन वर्षों तक काम करने का समय मिला. बता दें कि निवर्तमान डीएफओ अजिक्य बंकर देवीदास को रांची मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है. मौके पर रेंजर रामचंद्र पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है