15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि क्लास में 75 फीसदी पूरा नहीं होने पर परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा.

बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि क्लास में 75 फीसदी पूरा नहीं होने पर परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा. छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना है. कॉलेज के अनुशासन व नियम को हरहाल में पालन करे. सिलेबस के बारे में जानकारी दी गयी. दरअसल, मंगलवार को कॉलेज में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकित छात्र-छात्राओं के इंडक्शन प्रोग्राम में बोल रहे थे. उन्होंने छात्रों से कहा कि अगर कोई छात्र तीन दिन तक लगातार क्लास नहीं आते है. ऐसे में उन छात्र को पहले नोटिस किया गया जायेगा. फिर नामांकन काटने पर भी विचार किया जा सकता है. लिहाजा क्लास प्रतिदिन आये. पठन-पाठन पर पूरी तरह फोकस करे. वहीं, शिक्षक डॉ अंबिका कुमार ने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से छात्रों को कॉलेज के नियमावली से संबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के आइक्यूएसी के बैनर तले आयोजित किया गया था. मौके पर डॉ फिरोज आलम, डॉ बलराम, डॉ इरशाद, डॉ अमित, डॉ पवन, डॉ करिश्मा, डॉ पिंकू, डॉ आशुतोष आदि मौजूद थे. ————————– कॉलेजों से स्नातक में बची सीट की मांगी जानकारी टीएमबीयू के कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कॉलेजों में अभी भी आधा सीट से ज्यादा रिक्त रह गया है. इसे लेकर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने सभी कॉलेजों से इसकी जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि सीट रिक्त रहने की जानकारी आने के बाद कुलपति से निर्देश मिल जाता है, तो उन सीट पर नामांकन के लिए छात्रों को अंतिम मौका दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें