मुहर्रम को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की मंगलवार को मुस्लिम स्कूल स्थित सभागार में बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजा, काली पूजा, विषहरी पूजा समिति एवं नाथनगर पूजा समिति के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए. काली पूजा समिति के अध्यक्ष बृजेश शाह ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पश्चिम से आने वाले अखाड़ा जुलूस की परबत्ती की ओर से आते वक्त उसकी निगरानी सभी समिति के लोग करेंगे. साथ ही दुर्गा पूजा के महामंत्री जयनंद आचार्य कहा की जब तक पश्चिमी जोन का अखाड़ा पूरी तरह से मुस्लिम स्कूल के पास नहीं आ जाता है, तब तक उसकी निगरानी की जायेगी. विषहरी पूजा के अध्यक्ष भोला मंडल ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सारी चीजों पर उनकी निगरानी हो. डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन कहा कि नगर निगम द्वारा सभी समस्या का निर्धारण करने की कोशिश करेंगे. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली कहा कि कमेटी की सारी टीम अमन व शांति के साथ हर इमामबाड़े पर जाकर सभी को अच्छे से अखाड़ा निकलवाने का प्रयास कर रहा है. मौके पर डॉ मजहर अख्तर शकील, वर्दी खान, महबूब आलम, तकी अहमद, प्रो एजाज अली रोज, नेजाहत अंसारी, जुम्मन अंसारी, पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, प्रभात कुमार, भगवान यादव आदि मौजूद थे. ———————————— हजरत हुसैन की शहादत रहती दुनिया तक एक मिसाल असानंदपुर स्थित शिया समुदाय के बड़ा इमामबाड़ा पर मंगलवार को मजलिस का आयोजन किया गया. मौके पर मौलाना नासिर हुसैन ने खिताब करते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने अपनी व उनके 72 साथियों ने कर्बला में शहादत देकर दीन-ए-इस्लाम को बचाया. हजरत हुसैन की शहादत रहती दुनिया तक एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि इंसान के पास अगर हौसला हो. इरादा बुलंद हो तो उसे ना भूख, ना प्यास, ना हुकूमत व ना दौलत उसके इरादा को तोड़ सकती है. हमेशा हौंसला मजबूत रखें. जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने कहा कि शिया समुदाय के सभी इमामबाड़ों पर मजलिस व मातम का दौर जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है