25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीना की पवित्रता बचाने के लिए सफर पर निकल पड़े थे इमाम हुसैन

कमरा मुहल्ले में नोरौज हुसैन मरहूम के अजाखाने में मजलिस

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुहर्रम के मौके पर मंगलवार को कमरा मुहल्ले में नोरौज हुसैन मरहूम के अजाखाने में मजलिस हुई, जिसे खिताब करते हुए मौलाना सैयद मो बाकर ने कहा कि इमाम हुसैन ने 60 हिजरी में यजीद जैसे शासक की बैयत को ठुकरा दिया और मदीना के गवर्नर के सामने कहा कि वे यजीद की बात नहीं मान सकते. उन्होंने स्पष्ट कर दिया के जो इलाही नुमाइंदा होता है न वो दौलत की ताकत से प्रभावित होता है और न ही सत्ता की ताकत उसको डिगा सकती है. उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने खलीफा की बैयत का इंकार किया और मदीना की पवित्रता बचाने के लिए अपने अहले हरम के साथ सफर पर निकल पड़े. 28 रजब 60 हिजरी को निकला ये काफिला मुहर्रम की दो तारीख को कर्बला के मैदान में पहुंचा, जहां इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने जान की क़ुर्बानी पेश की. मौलाना ने कहा कि कर्बला की घटना का यह असर हुआ कि उसके बाद से किसी शासक में किसी इमाम से बैयत मांगने की हिम्मत नहीं हुई और इस घटना ने शरीयत की मुकम्मल रक्षा की. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 2 मुहर्रम को इमाम हुसैन का काफिला कर्बला पहुंचा था और इमाम ने बनी असद के लोगो से वो जमीन खरीदी और फिर वहां खेमे लगवाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें