26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने 150 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खूंटी इकाई ने मंगलवार को बिरसा कॉलेज परिसर में अपना 76वां स्थापना दिवस व राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया.

प्रतिनिधि, खूंटी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खूंटी इकाई ने मंगलवार को बिरसा कॉलेज परिसर में अपना 76वां स्थापना दिवस व राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया. इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें जिले के स्कूलों से 10वीं और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक तथा सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवाले 150 होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बिरसा कॉलेज खूंटी की प्राचार्या जी किड़ो ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि अभाविप भारत ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन हैं. जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सालों भर महाविद्यालय कैंपस में कार्य करती है. विशिष्ट अतिथि श्योर सक्सेस कोचिंग संस्थान के संचालक सकलदीप भगत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस देश का एकमात्र छात्र संगठन है जो गुरु शिष्य परंपरा को निभाते हुए छात्रों की समस्या को लेकर विद्यालय व महाविद्यालय कैंपस में तत्परता से काम करती है. जिला नगर प्रमुख सीके भगत ने विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से जुड़े लोग के बारे में प्रकाश डाला. जिला संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत यह संगठन विद्यार्थियों को सही दिशा में देश के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है. मौके पर परिषद के रांची विभाग संयोजक रोहित किशोर, खेल प्रमुख राजकुमार गुप्ता, एबीवीपी कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार, कमलेश श्रद्धा सिंह, हिरंजलि हेमरोम, माया, अजय जायसवाल, आदर्श, राहुल कुमार, कल्याणी, मंगल, दीपक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें