14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने समाहरणालय का बाउंड्रीवाल टूटेगा

जाम से निबटने को लेकर डीसी ने दिया बाउंड्रीवाल को गिराने का आदेश

मेदिनीनगर. कचहरी परिसर में पुराने समाहरणालय के पास अक्सर जाम लगा रहता है. इसे देखते हुए डीसी शशि रंजन ने पुराने समाहरणालय के बाउंड्रीवाल को तोड़ने का आदेश दिया है. ताकि वहांं की सड़क चौड़ी हो सके व लोगों को जाम से मुक्ति मिले. डीसी ने बताया कि कार्य दिवस के दिन कचहरी परिसर के आसपास रास्ते में हमेशा जाम की सूचना मिल रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए कचहरी परिसर स्थित जितने भी जर्जर भवन व अनावश्यक बाउंड्रीवाल दिये हुए हैं, उन्हें तोड़कर हटाया जायेगा. वहां पर पार्किंग व पार्क बनाया जायेगा. डीसी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड में जहां भी जर्जर भवन व अनावश्यक बाउंड्रीवाल हैं, सभी को चिह्नित कर रिपोर्ट करें, ताकि उसे तोड़कर हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि जो भी बिल्डिंग काफी पुराने हैं, उसे कंडम घोषित कर तोड़ा जायेगा. ताकि उनके हटने से मुक्त हुई जमीन का उपयोग किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें