19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध दंपति को घर में बंधक बनाकर लूट मामले में चार नशेड़ी गिरफ्तार

लूट मामले में चार नशेड़ी गिरफ्तार

2 जुलाई की रात लाल दरवाजा में नशेड़ियों ने दिया था घटना को अंजाम लूट के दौरान नशेड़ियों ने वृद्ध से 60 हजार रुपये का कराया था ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 3. गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर में स्मैक, चरस और अफीम जैसे ड्रग्स के आदि हो चुके युवा अब अपराध के दलदल में भी धंसने लगे हैं. कोतवाली पुलिस ने 2 जुलाई की रात लाल दरवाजा में एक वृद्ध दंपति को उसके ही घर में बंधक बनाकर लूटपाट मामले में चार नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने लूट का पांच मोबाइल भी बरामद किया है. स्मैक की लत के आदी चारों अपराधियों ने हथियार के बल पर वृद्ध दंपति से कुल 60 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करा लिया था. जबकि 10 हजार रुपये नगद भी लूट लिया गया था. जिसे नशेड़ी द्वारा स्मैक सप्लायर को भेजा गया था. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. 2 जुलाई को वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर की गयी थी लूट एसडीपीओ ने बताया कि 2 जुलाई की रात लगभग 10 बजे लालदरवाजा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध पीडीएस डीलर राणा प्रताप सिंह के घर चार अपराधी ने धावा बोल कर राणा प्रताप सिंह और उनकी पत्नी मंजू देवी के हाथ-पैर बांध तथा मुंह पर टेप लगा दिया गया था. इस दौरान जहां अपराधियों ने उनके घर से 10 हजार रुपये नगद, मोबाइल और कान के सोने का बाली लूट लिया. वहीं हथियार के बल पर राणा प्रताप सिंह से 60 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया गया था. जिसके बाद वृद्ध के सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. जहां मामले की जांच के बाद उनके आवेदन पर भारतीय न्याय संहिता के तहत 309(2) दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. चार नशेड़ियों को किया गिरफ्तार अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.जो कि नशेड़ी है. पुलिस ने इस मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर हॉस्पीटल रोड निवासी हब्बू दास के पुत्र भुट्टो कुमार उर्फ कारू उर्फ आकाश कुमार, लालदरवाजा निवासी बब्लू यादव के पुत्र राहुल कुमार, तेतर यादव के पुत्र निशांत कुमार उर्फ निशू और ऋषिदेव यादव के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से लूट का पांच मोबाइल भी बरामद किया. पुलिस ने बताया कि चारों युवक के स्मैक का सेवन करने के आदी हैं. जबकि इसमें से स्मैक के सेवन मामले में पहले ही निशांत कुमार उर्फ निशु और राकेश कुमार जेल जा चुका है. नगद 10 हजार सहित ऑनलाइन लिए गये 60 हजार को कराया गया है होल्ड एसडीपीओ ने बताया कि लूट के दौरान चारों अपराधियों द्वारा 10 हजार रुपये नगद सहित 60 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन वृद्ध से हथियार के बल पर करा लिया गया था. जिसे चारों नशेड़ियों द्वारा कुल 70 हजार रुपये बेगूसराय में एक व्यक्ति के खाते में भेजा गया है. जिसे पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान अकाउंट में ही होल्ड करा दिया गया है. जबकि राशि जिस खाते में भेजी गयी है, वह स्मैक का स्पलायर है. पुलिस मामले का अनुंसधान कर रही है. जल्द ही इस मामले में और भी उद्भेदन किया जायेगा. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अबतक के घटनाओं में यह पहला मामला है. जब अपराधियों द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें