19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए विधायक

विधायक ने कहा, बाढ़ से हुई क्षति का हर संभव मदद करने का किया जायेगा प्रयास

बलिया बेलौन. महानंदा नदी में बाढ़ आने से दर्जनों पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुआ है. बाढ़ से तबाही, लोगों की परेशानी व फसल क्षति का मंगलवार को जायजा लेते हुए कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा की बाढ़ से हुई क्षति का हर संभव मदद करने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए आपदा सचिव सहित विभाग के मंत्री से मिलेंगे. उन्होंने कहा की बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है. बाढ़ पूर्व तैयारी व दूसरे के सहयोग से बाढ़ की विभिषिका से कुछ हद तक बचा जा सकता है. उन्होंने कहा नदी किनारे बसे कई गांव में बाढ़ के कारण टापू में तब्दील हो गया है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत के तहत सूखा राशन जरूरी है. लोगों को आश्वासन दिया कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा विभाग के द्वारा राहत कार्य चलाया जायेगा. इस दौरान मझेली, मुकुरिया, शिकारपुर, रैयांपुर, भैंसबंधा, शेखपुरा आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति से अवगत हुए. विधायक को कहीं-कहीं शिकायत मिली के बाढ़ सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को निजी नाव के सहारे काम करना पड़ा. इसके लिए सीओ को सख्त आदेश देते हुए शीघ्र नाव, प्लास्टिक, सूखा राशन उपलब्ध कराने का आदेश दिये. बाढ़ के बाद महानंदा नदी का जलस्तर घट जाने के बाद भी निचले इलाकों में पानी भरा रहता है. इससे कई तरह की बीमारियों से निपटने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया. माहीनगर, आलापोखर, नाजीरपुर में नदी कटाव की जानकारी लेकर विभाग के अभियंता को कटाव रोधक कार्य कराने की बात कही. इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें