26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलान्यास के पांच माह बाद कार्य शुरू होने पर वार्ड वासियों में रोष

संवेदक से नियमानुकूल कार्य की पूछताछ पर नोंक-झोंक

कटिहार. वार्ड नंबर एक में एक साथ तीन सड़क का शिलान्यास के चार माह बाद कार्य शुरू होने पर संवेदक के विरोध में रोष जताया. संवेदक से नियमानुकुल कार्य को लेकर पूछताछ करने पर कार्य करा रहे संवदेक के भड़क जाने पर कुछ देर तक दोनों ओर से नोंक झोंक शुरू हो गया. वार्ड नम्बर एक के संजय कुमार चौधरी, सुनील कुमार समेत अन्य द्वारा यह पूछे जाने पर कि पीसीसी सड़क कितने ईंच का ढलाई होना है. पर आपस में ही तानातानी करने लगे. वार्ड के लोगों का कहना था कि नगर निगम के वार्ड नम्बर एक भेरिया रहिका में कामदेव चौहान के घर से लेकर राधे कृष्ण मंदिर तक, न्यू बंगाली कॉलोनी में भूषण सिंह के घरसे लेकर कालीचरण के घर तक आशीष के घर से सिंबू देवी के घर तक एवं अशोक मंडल के घर से लेकर गंगाराम के घर तक 23 लाख 79 हजार तीन सौ से पीसीसी कार्य को लेकर बोर्ड भूषण सिंह के घर जाने वाले रास्ते की दिवाल पर 9 मार्च 2024 को लगाया शिलान्यास किया गया. शिलान्यास मेयर उषा देवी अग्रवाल द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, वार्ड नम्बर एक के पार्षद मुनीलाल उरांव का नाम अंकित है. अलग-अलग जगहों पर होने वाले कार्य को लेकर वार्ड नम्बर एक में एक ही जगह बोर्ड पर अंकित किये जाने पर लोगों ने समझ से परे बताया. उनलोगों ने बताया कि कार्य के लिए जेई को लगातार फोन करने के बाद जवाब नहीं दिये जाने और संवेदक व उनके कमियों द्वारा हो हल्ला करने के विरोध में आसपास के लोग भड़क गये थे. वार्ड के प्रबुद्ध जनों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो पाया. इधर संवेदक अभय कुमार द्वारा बताया गया कि बरसात को लेकर कार्य देर से शुरू की गयी है. नियमपूर्वक आठ इंची पीसीसी ढलाई कार्य किये जाने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें