सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेपुर हनुमान मंदिर के निकट एनएच-28 पर सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल सवार कपड़ा व्यवसायी के गले का चेन छीन लिया. पीड़ित युवक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया निवासी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र कुमार सोनू (28) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक अपने गांव में कपड़ा दुकान चलाता है. वह दुकान का सामान लेने मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे मुसरीघरारी के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी बीच मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेपुर हनुमान मंदिर के निकट मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर युवक के गले की चेन छीन कर ताजपुर की ओर भाग गये. छीने गये चेन की कीमत पचहत्तर हजार रुपये बतायी जा रही है. घटना के बाद पीड़ित युवक ने मुसरीघरारी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है. इधर, थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है