विभूतिपुर : स्थानीय थाना पुलिस ने कोदरिया गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आयी महिला दिलीप महतो की पत्नी सावित्री देवी बतायी गयी है. थानाध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस ने 2 पिस्टल एवं 6 कारतूस भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप महतो के घर में आर्म्स रहता है. साथ ही उसके घर अपराधियों का आना-जाना रहता है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, तो आर्म्स की बरामदगी हुई. घर में मौजूद महिला को गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी स्वयं के बयान पर दर्ज कर महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सूत्रों की मानें तो गत दिनों वारिसनगर में जिले के इनामी अपराधी मनिया को गिरफ्तार किया गया था. मनिया कोदरिया के दिलीप महतो का मौसेरा भाई है. इस कारण वह घटना को अंजाम देने के बाद इसी घर में पनाह लेता था. गिरफ्तारी के बाद मनिया ने ही इसका खुलासा किया था. इसी क्रम में पुलिस को यह भी पता चला था कि घटना में प्रयोग किये गये आर्म्स इसी घर में है. अपराधी की रिश्तेदारी की सजा अब सावित्री को भुगतना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है