17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने इ रिक्शा पर सवार महिला से की छिनतई, दो लाख के सामान उड़ाये

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर स्थित समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने ई रिक्शा पर सवार एक महिला के हाथ से झपट्टामार कर पर्स उड़ा लिया.

समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर स्थित समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने ई रिक्शा पर सवार एक महिला के हाथ से झपट्टामार कर पर्स उड़ा लिया. उसमें महिला के सोने का एक चैन, मोबाइल और नकद रुपये भी थे. इस बाबत पीड़िता अंगारघाट थाना क्षेत्र के रामपुर समथू निवासी अमित कुमार मिश्रा की पत्नी सोनी कुमारी ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. बताया कि वह समस्तीपुर बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. हर दिन के तरह मंगलवार शाम ब्यूटी पार्लर से काम कर ई- रिक्शा से अपने घर रामपुर समथू लौट रही थी. रास्ते में जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के समीप पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों झपट्टा मारकर हाथ से पर्स उड़ा लिया और तेजी से बाइक चलाते हुए जितवारपुर की ओर भाग निकले. पर्स में माह का वेतन दस हजार रूपये, डेढ़ लाख के एक सोने का चैन और मोबाइल था. इघर, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है, जल्द की बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी. वही दूसरी ओर नगर थानाक्षेत्र के मारवाड़ी बाजार में मंगलवार दोपहर एक महिला का पर्स गायब हो गया. इसमें बैंक के लाकर की चाभी, रुपये और अन्य कई सामान थे . इस बाबत पीड़िता काशीपुर के प्रोफेसर कालोनी गली नंबर एक निवासी सविता कुमारी ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें