बीते सोमवार की देर रात लगभग 12 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोदेया मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. घटना में वाहन में सवार ससुर व दामाद की मौत हो गयी, जबकी चालक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान कोलकाता निवासी जितेंद्र साव के रूप में हुई है. वह अपने साले की शादी में कोलकाता से द्वारपहरी आया हुआ था. वहीं मृतक के ससुर घनश्याम मंडल की मौत इलाज के दौरान धनबाद के एक निजी अस्पताल में हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिरनी प्रखंड के द्वारपहरी में मृतक घनश्याम मंडल के पुत्र का विवाह कार्यक्रम था. विवाह कार्यक्रम के दौरान लोग सड़क पर नाच गा रहे थे. तभी एक अज्ञात चार पहिया वाहन आया जिस पर सवार लोग घनश्याम मंडल के बड़ा बेटे मुकेश कुमार मंडल से उलझ गये और उसे जबरन गाड़ी में बिठा कर चल दिया. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो, उस अज्ञात वाहन का पीछा करने के लिए दूल्हे का जीजा जितेंद्र साव, अनिल मंडल, घनश्याम मंडल व जागो मंडल वाहन संख्या जेएच 15 एबी 6438 से निकले. जब उक्त लोग बैंक ऑफ इंडिया मोड़ के पास गए तो देखा मुकेश को छोड़ अज्ञात लोग फरार हो चुके थे. मुकेश को सकुशल देख उसे लेकर जब परिजन वापस घर लौट रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन कार को पीछे से ठोकर मारते हुए फरार हो गयी. इस दौरान घनश्याम मंडल की अनियंत्रित वाहन पेड़ से जा टकराई. दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार जितेंद्र साव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया और घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. वहीं एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान घनश्याम मंडल की भी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद शादी का कार्यक्रम मातम में बदल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है