जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में आयोजित इंटर स्कूल और अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. अंतर विभागीय वर्ग के फाइनल में सफारी रॉयल्स की टीम ने इंडिगो फाईटर को 1-0 से मात देकर खिताब जीता. सफारी रॉयल्स के दु:खु सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इंटर स्कूल वर्ग के खिताबी मैच में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम ने गोपबंधु विद्यापीठ को 3-0 से मात देकर चैंपियनशिप अपने नाम किया. चिन्मया के अभिषेक कर्माकार बेस्ट प्लेयर बने. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेएफसी के मुख्य कोच खालीद जमील व जेएसए के सहायक सचिव रोहित सिंह मौजूद थे. मौके पर जीएम प्रकाश सिन्हा, प्राचार्या मीणा बिल्खू, संजीव कुमार तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है