राउरकेला, रायबोगा थाना अंतर्गत कादोबहाल पंचायत के आंबाटांड भद्रा टोली के पास काजू बागान में एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान तुला मिंज (55) के तौर पर हुई. उसे कादोबाहाल बाघियोजार गांव का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार तुला मिंज ने सोमवार को खेत में बाड़ बनाने के लिए तीन हजार रुपये लेकर घर से निकले थे. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने उसका खून से लथपथ शव भद्राटोली के पास काजू बगान में पड़ा देखा तो रायबाेगा थाने को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद जानकारी के लिए रायबाेगा थाना एसआइ प्रह्लाद प्रधान, बिरमित्रपुर एसडीपीओ सुशांत कुमार दास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं राउरकेला से वैज्ञानिक अधिकारी निकुंज कुमार नायक, फिंगरप्रिंट अधिकारी रितांजलि सोरेन, फोटोग्राफर अनूप पटेल और सुंदरगढ़ से खोजी कुत्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक तुला मिंज की हत्या करने के बाद उसकी लाश यहां लाकर फेंके जाने की आशंका जतायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक की विवाहिता बेटी प्रतिमा कुजूर द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटना की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने दो युवकों को थाने में हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
शादी का झांसा देकर 1.50 लाख रुपये की ठगी, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
रघुनाथपाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से 1.50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार रघुनाथपाली थाना अंचल के न्यू एलआइसी कालोनी का सुनील बारिक (32) विगत छह सालों से एक युवती के संपर्क में था. उससे शादी करने का झांसा देकर उसने उससे 1.50 लाख रुपये की राशि भी ऐंठ ली थी. लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया था. जिससे युवती ने इसकी शिकायत रघुनाथपाली थाना में की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है