29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी कमांडेंट ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, लोगों को सहयोग का दिया आश्वासन

एसएसबी की 52 वीं वाहिनी अररिया कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सैदाबाद, सिकटी, पीरगंज, डैनिया सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया. इस दौरान कमांडेंट ने बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों से उनकी परेशानियां जानी.

सिकटी. एसएसबी की 52 वीं वाहिनी अररिया कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सैदाबाद, सिकटी, पीरगंज, डैनिया सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया. इस दौरान कमांडेंट ने बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों से उनकी परेशानियां जानी. स्थलीय निरीक्षण के क्रम में कई कंपनी व बाह्य सीमा चौकियों कें अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित स्थल का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ डिप्टी कमांडेंट उदय कुमार व आनंद प्रकाश यादव शामिल रहे. अधिकारियों ने नूना व बकरा नदी के जल स्तर बढ़ने के बाद सीमा स्तंभ का भी निरीक्षण किया. बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों से अवगत हुये व प्रभावित लोगों को एसएसबी के द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि सभी कंपनी अधिकारियों के जलस्तर पर नजर बनायें रखने, बाढ़ की स्थिति में राहत पहुंचाने, फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने सहित बचाव व सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये. साथ हीं उन्होंने इस परिस्थिति में भी जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा संबंधी प्रचालन गतिविधियों को सफल संचालन के लिए उत्साहवर्धन किया. इसी कड़ी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों का हाल जाना व बाढ़ से बचाव व गांवो में पानी जमा होने कारण फैलाने वाली बीमारियों से बचाव के लिएये लगातार मानव व पशु चिकित्सा शिविर के सफल संचालन को लेकर निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें