चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में सर्वे अमीन एवं शिविर प्रभारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड में अब तक किए गए सर्वे कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में रैयतों के बीच खानापूरी के पर्चा वितरण करने का निर्देश दिए गए. शिविर में प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रखंड में खानापूरी की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. अब अमीन द्वारा रैयतों को पर्चा दी जाएगी. इसके बाद रैयत प्रपत्र भरकर अपना आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. जिन रैयतों द्वारा अभी तक दस्तावेज नहीं जमा किए गए हैं. वैसे रैयत पर्चा प्राप्ति के उपरांत दावा प्रपत्र के साथ अपने दस्तावेज पंचायत सरकार भवन स्थित सर्वे कार्यालय में जमा कर सकते हैं. जबकि जिन लोगों को किसी कारणवश पर्चा की प्राप्ति नहीं हो सकी. ऐसे रैयत पंचायत सरकार भवन में बड़ा बाबू के पास अपना प्रपत्र भर कर जमा कर सकते हैं. यह भी बताया गया कि प्रपत्र 14 की कोरम पूरी होने के बाद प्रपत्र 21 पर सुनवाई जिले में की जाएगी. बैठक में सर्वे में कार्यरत सभी अमीन मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है