इशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले विश्वनाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र के लापता होने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मंगलवार को विश्वनाथ सिंह इस संबंध में आवेदन लेकर इशाकचक थाना पहुंचे थे. जहां थानाध्यक्ष ने मामले में सनहा दर्ज कर मामले की जांच की जिम्मेवारी एसआइ सोनी कुमारी को सौंपी है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा नयन रंजन उर्फ पप्पू सिंह विगत 7 जुलाई से ही लापता है. उन्होंने बताया कि दिन में उनके बेटा यह कह कर घर से निकला था कि वह किसी विजय कुमार गुप्ता के पास कुछ पैसे लेने के जा रहा है. इसके बाद से ही उसका कुछ अता पता नहीं है. विरोध करने पर महिला गैंग की सदस्याएं फरार सबौर थाना क्षेत्र के बंसीटीकर मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर पैसा वसूलने वाली महिला गैंग का खुलासा हुआ है. जब स्थानीय लोगों और वाहन चालकों द्वारा इसका विरोध किया गया और पुलिस को बुलाने की बात कही गयी तो गैंग की सभी महिला सदस्य एक टेंपो पर सवार होकर फरार हो गयी. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. उन्होंने बताया कि करीब 6-7 महिलाओं का एक गैंग बायपास पर आने जाने वाले वाहनों को जबरन रोक कर अनाथ बच्चों की मदद के नाम पर उनसे वसूली कर रही थी. इस दौरान कुछ वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया तो कुछ स्थानीय लोग सामने आ गये. महिलाओं से पूछने पर उन्होंने पहले तो अपने काम से मतलब रखने की बात कही. इसके बाद लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. बता दें कि इससे पूर्व भी टोल प्लाजा पर ट्रक व छोटे वाहनों से रात के अंधेरे में पैसा वसूली करने वाले किन्नर गैंग का भी खुलासा हो चुका है. हालांकि मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है