15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल से टकरायी बाइक, जोघट्टा के युवक की मौत, दूसरा गंभीर

सीताराम सहनी की मौत सोमवार की देर शाम आशापुर-अलीनगर मुख्य सड़क में बलेता घाट पुल के निकट बाइक के पोल से टकराने के कारण हो गयी

अलीनगर. जौघट्टा निवासी सुरेंद्र सहनी के 24 वर्षीय पुत्र सीताराम सहनी की मौत सोमवार की देर शाम आशापुर-अलीनगर मुख्य सड़क में बलेता घाट पुल के निकट बाइक के पोल से टकराने के कारण हो गयी. बताया जाता है कि सीताराम गांव के ही ललित सहनी के साथ घनश्यामपुर की ओर मखाना के व्यवसाय के लिए मजदूर खोजने के लिए गया था. वहां से देर शाम वह गांव वापस आ रहा था. इसी क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे लुढ़क गया जहां एक पोल से जा टकराया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पीछे सवार ललित का पैर टूट गया. काफी चोटें भी आयी. दोनों को गंभीर हालत में जयंतीपुर की ओर जा रहे किसी राहगीर ने देखा. दोनों को बेनीपुर अस्पताल के लिए निकला. वहीं सूचना पर पहुंचे दोनों के परिजन बेनीपुर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने सीताराम सहनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं ललित को डीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर सीताराम के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां लीला देवी, पिता सुरेंद्र सहनी के अलावा भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां कलेजे के टुकड़े छोटे बेटे की मौत से बार-बार बेहोश हो जा रही थी. सीताराम की शादी दो माह पहले ही हुई थी. पत्नी रानी देवी को देर रात में मायके में फोन से सूचना दी गयी. पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी चीत्कार कर उठी. उसे सांत्वना देने वाली महिलाएं भी अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी. मंगलवार की सुबह पूर्णियां में रहने वाले बड़े भाई के घर पहुंचने के बाद सीताराम का अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि बड़े भाई के पुत्र ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें