बिरौल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बिरौल इकाई ने मंगलवार को 76वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई. मौके पर जिला संयोजक ऋषिकेश आचार्य ने कहा कि परिषद ने 76 वर्षों की अपनी यात्रा में छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. संगठन आज भी लाखों छात्र-छात्राओं के बीच रचनात्मक व नेतृत्व क्षमता का विकास कर अग्रणी भूमिका निभा रहा है.वहीं, जिला सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक कामति ने कहा कि स्थापना दिवस केवल एक समारोह नहीं है, बल्कि यह संगठन के उन लाखों कार्यकर्ताओं के संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है, जिन्होंने इसे विश्व का सबसे विशाल और प्रभावशाली छात्र संगठन बनाने में योगदान दिया है. मौके पर मुख्य रूप से जिला सह संयोजक अमित राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतीश मिश्र, प्रियांशु कुमार, शिवम आचार्य, नटवर झा, रौनक आचार्य, राहुल आचार्य, नवनीत आचार्य, सुनील कुमार, सचिन कामति, रूपक कुमार, प्रभाकर कुमार, ऋषभ कुमार, इंसान अली, प्रिंस कुमार, सौरव कुमार, सन्नी कुमार आदि मौजूद थे. इधर, खोरागाछी मैदान में राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रोमांचक मुकाबले में औराही की टीम ने बेंक की टीम को हराकर विजेता का खिताब जीता. विजेता टीम को कप व मेडल प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है