मानिकतला सीट के लिए 120 मतदान केंद्रों के 277 बूथों पर होगा मतदान संवाददाता, कोलकाता बुधवार को महानगर के मानिकतला विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग एवं पुलिस की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मानिकतला विधानसभा क्षेत्र में कुल 120 मतदान केंद्रों के 277 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. इसके लिए इस विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए 15 कंपनी सेंट्रल फोर्स के जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. इसके अलावा 1500 पुलिस फोर्स की भी इलाके में तैनाती रहेगी. पूरे इलाके में हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस), रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (आरएफएस), स्ट्राइकिंग फोर्स के अलावा क्यूआरटी वैन के साथ- साथ मोटर साइकिल पेट्रोलिंग टीम भी मंगलवार रात से ही इलाके में गस्त लगा रही है. किसी भी जगह गड़बड़ी करने वालों को तुरंत चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है