कोलकाता. उपचुनाव की पूर्व संध्या पर मानिकतला विधानसभा सीट को लेकर तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के नेताओं के बीच ऑडियो वार शुरू हो गया है. तृणमूल नेता कुणाल घोष द्वारा किये गये दावों पर मानिकतला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने भी संवाददाता सम्मेलन कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. श्री चौबे ने दावा किया है कि कुणाल घोष ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी और इसके लिए उन्होंने (कुणाल घोष ने) एक व्यक्ति के माध्यम से उनसे संपर्क किया था. श्री चौबे ने दावा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक मध्यस्थ के जरिये मुझे प्रस्ताव भेजा था कि वह भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. इससे मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ. जब कोलकाता में भाजपा को कोई सीट नहीं मिली तो वह भाजपा में शामिल होने की इच्छा क्यों जाहिर कर रहे हैं. कल्याण चौबे ने कहा कि मैं कुणाल को पहले से जानता हूं, पुस्तक मेले में मेरी एक किताब छपी थी. वह वहां मौजूद थे. मैंने उसके कहे अनुसार फोन किया. मुझे फ़ोन कॉल रिकॉर्ड करने की आदत नहीं है. अगर उनके साथ मेरी बातचीत का रिकॉर्ड होता तो उन्हें सच्चाई पता होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है