राज्य की उद्योग मंत्री शशि पांजा ने दी जानकारी
संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बंद औद्योगिक इकाइयों से करीब 500 एकड़ जमीन वापस ले ली है. अब उसे राज्य में कारोबार विस्तार करने के इच्छुक नये उद्योगों को दिया जायेगा. राज्य की उद्योग मंत्री शशि पांजा ने यह जानकारी महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में दी.
उन्होंने बताया कि यह कदम सीएम ममता बनर्जी की उस घोषणा के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य औद्योगिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल न की गयी जमीन को वापस लेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिन कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए जमीन दी है, कंपनियों को जमीन आवंटन के तीन वर्ष के अंदर वहां प्लांट का निर्माण कार्य शुरू करना होगा. इसके साथ ही डॉ शशि पांजा ने कहा कि हम राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे इस्तेमाल न की गयी जमीन की पहचान कर रहे हैं और इन जमीनों को उद्योगों की स्थापना के लिए आवंटित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है