Rupauli By Election: बिहार की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज बुधवार को वोटिंग करायी जा रही है. रूपौली से लगी सभी सीमायें सील कर दी गयी है और संवेदनशील जगहों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं. इस सीट पर 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं 13 जुलाई को इसका परिणाम सामने आ जाएगा. रूपौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को 41 सेक्टर, 22 जोन तथा 06 सुपर जोन में बांटा गया है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू करा दिया गया है.
रूपौली में तीन लाख से अधिक मतदाता
पूर्णिया की रूपौली सीट पर आज बुधवार को 313645 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया गया है साथ ही बूथों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. 321 बूथों पर 1284 मतदान कर्मी लगाये गये हैं.215 नंबर के बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है. एक पिंक और एक युवा बूथ भी वोटर्स के लिए है. एक पीडब्लूडी बूथ भी बनाया गया है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता के लिए विशेष सुविधा का इंतजाम है और गर्मी से निपटने के लिए भी विशेष तैयारी चुनाव आयोग के निर्देश पर की गयी है.
ALSO READ: Rupauli By Election: बिहार के रूपौली की सभी सीमाएं सील, पूर्णिया की इन सड़कों पर आज कड़ा रहेगा पहरा…
जदयू और राजद के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी सुर्खियों में
बता दें कि इस सीट पर विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू की प्रत्याशी रहीं बीमा भारती ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अब राजद का दामन थाम लिया है. उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है. राजद ने बीमा भारती को ही महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनाया है जबकि जदयू की तरफ से एनडीए समर्थित उम्मीदवार कलाधर मंडल हैं. यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह भी मैदान में है. मुकाबला यहां रोचक हो सकता है.
जदयू और राजद के बीच सीधी टक्कर की संभावना
रूपौली में गंगोता जाति से सबसे अधिक वोटर हैं. जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और राजद प्रत्याशी बीमा भारती दोनों इसी समाज से ताल्लुक रखती हैं. राजद और जदयू दोनों ने इस मुकाबले को प्रतिष्ठा का विषय बनाया है. जदयू के तरफ से सीएम नीतीश कुमार तो राजद के लिए तेजस्वी यादव ने कमान थामी है.