प्रदर्शनकारियों का आरोप- पुलिस लॉकअप में पिटाई से बिगड़ी थी युवक की हालत
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना में एक युवक की मौत को लेकर ढोलाहाट थाना के सामने जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ. घटना मंगलवार की है. मृतक का नाम अबु सिद्दिकी (22) था. कुछ दिनों पहले वह चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था और बाद में उसे जमानत मिल गयी थी. जमानत पर रिहा होने के बाद से वह अस्वस्थ था. सोमवार की रात उसकी चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी थी. उसकी मौत के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
इधर, मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि लॉकअप में पिटाई की वजह से युवक की शारीरिक हालत बिगड़ी थी और बाद में उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया. मंगलवार को मामले को लेकर महिलाएं भी सड़क पर उतर गयीं और प्रदर्शन करने लगीं.
इस दौरान वे हाथों में चप्पल व डंडा लिये हुईं थीं. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने थाने के पास लगे बैरिकेड को तोड़ दिया. पुलिस के साथ लोगों की धक्का-मुक्की भी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद हालात काबू में किया. मृतक के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत की है और मांग की है कि मामले की सटीक जांच हो.
पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने कहा कि जब युवक को अदालत में पेश किया गया था, तब उसे कोई शारीरिक समस्या नहीं थी. सुंदरवन जिला पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर विभागीय जांच शुरू कर दी है. रायदीघी के विधायक आलोक जलदाता ने कहा कि किसी की भी मौत दुखद है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच हो रही है. मामले में यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है