14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal By-elections : पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर वोटिंग जारी, 34 उम्मीदवार मैदान में

West Bengal By-elections : बंगाल में हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 1097 बूथ बनाये गये हैं. शांतिपूर्णवक निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये हैं.

West Bengal By-elections : पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections) के तहत बुधवार को वोटिंग शुरू हो गई है. बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग शुरू हुई है, उनमें मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदा शामिल है. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हो गया है. मतदान के लिए कुल 1097 बूथ बनाये गये हैं. शांतिपूर्णवक निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये हैं. केंद्रीय पुलिस बल की 70 कंपनियों के साथ राज्य पुलिस के कुल 3650 जवान तैनात रहेंगे.

क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की 147 टीमें मुस्तैद रहेंगी

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह ही सभी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. चार सीटों पर 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उत्तर कोलकाता की मानिकतला सीट से नौ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें पांच निर्दलीय हैं. 2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने मानिकतला सीट पर कब्जा जमाया था, जबकि भाजपा ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह में जीत हासिल की थी. हालांकि, भाजपा विधायक बाद में पार्टी छोड़कर टीएमसी में चले गए थे.

Also Read : Mamata Banerjee : सब्जियों के दाम पर चलेगा ममता बनर्जी की पुलिस का डंडा, जब सीएम ने दी मछली खाने की सलाह..

टीएमसी विधायक साधन पांडे की मौत के कारण हो रहा है उपचुनाव

फरवरी 2022 में टीएमसी विधायक साधन पांडे की मौत के कारण मानिकतला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. टीएमसी ने पांडे की पत्नी सुप्ती को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. सत्तारूढ़ पार्टी ने रायगंज से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को मानिकतला, मनोज कुमार विश्वास को राणाघाट दक्षिण, बिनय कुमार विश्वास को बगदाह और मानस कुमार घोष को रायगंज से चुनाव मैदान में उतारा है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के दूसरे सीएम वीसी राय का गिरिडीह से था खास नाता, सरिया में जमीन खरीद बनाया था बंगला

कुल मतदाता पर एक नजर

उत्तर दिनाजपुर में 2,06,90 , राणाघाट दक्षिण में 2,91,781, बागदा में 2,85,442 और मानिकतला में 2,10,493 वोटर्स हैं. मतदान के दौरान गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए रायगंज में 38, राणाघाट दक्षिण में 30, बागदा में 30 और मानिकतला में 49 कंपनी क्यूआरटी तैनात रहेगी. मतदान केंद्रों के बाहर व भीतर हिंसा को रोकने के लिए 70 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किये जाने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया था.

ममता बनर्जी ने पर्यटकों को दी सलाह अभी घूमने के लिए न जायें दार्जिलिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें