13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल यादव का वो गाना जो ना था कोई फिल्म मे, फिर भी यूट्यूब पर देख चुके हैं 9 करोड़ लोग

खेसारी लाल यादव न केवल शानदार एक्टिंग करते हैं, बल्कि उनकी गायकी भी बहुत प्रशंसा में है. उनका एक भोजपुरी गाना है जिसका फिल्मांकन तो औसत है, लेकिन उसके लिरिक्स काफी जबरदस्त हिट हो गए हैं.

खेसारी लाल यादव, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और शानदार सिंगर, हिंदी फिल्मी दर्शकों के बीच भी एक पहचान हैं. भोजपुरी में तो उनकी लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं है. उनके गाने से लेकर एक्टिंग तक, सभी क्षेत्रों में उनका नाम बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाता है। उनके वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं. वहीं, कुछ साल पहले रिलीज हुआ उनका एक गाना भी धमाल मचाया था. इसका फिल्मांकन बेदम और औसत था, लेकिन इसके लिरिक्स ने देशभर में धूम मचाई थी। इसी गाने का नाम ‘ठीक है’ है.

‘नून रोटी खाएंगे’

खेसारी लाल यादव का यह भोजपुरी गाना ‘प्रेमिका मिल गेल नाम’ नामक म्यूजिक एल्बम से है. इस गाने के पूरे बोल “नून रोटी खाएंगे, ठीक है, ठीक है” हैं. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हिट्स बटोरने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. खेसारी लाल यादव इस गाने में अपनी धमाकेदार एनर्जी को दिखा रहे हैं और इस जबरदस्त गाने के बोल लिखे हैं भोजपुरी सिनेमा के मशहूर लिरिसिस्ट आजाद सिंह और प्यारे लाल ने.

Screenshot 2024 07 10 103136
खेसारी लाल यादव का वो गाना जो ना था कोई फिल्म मे, फिर भी यूट्यूब पर देख चुके हैं 9 करोड़ लोग 2

फैन्स को पसंद है ये गाना

पांच साल पहले, यह भोजपुरी गाना जी म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. उस समय से अब तक, इस गाने को पूरे 90 मिलियन हिट्स मिल चुके हैं, अर्थात नौ करोड़ व्यूज. खेसारी लाल यादव के फैंस ने इस गाने पर जबरदस्त कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा कि खेसारी लाल यादव का उस अंदाज में ‘ठीक है’ बहुत ही कमाल है. कुछ फैंस ने इसे 2024 में भी सुना और उसे बहुत ही कमाल की तारीफ की है.

Also Read- खेसारी लाल यादव और सपना चौहान ने किया रोमांस, वायरल हो रहा वीडियो

Also Read- आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का ये गाना हुआ 25 करोड़ व्यूज पार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें