23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cooler Tips: कूलर चलने से कमरे में भर जाता है उमस, आज ही छोड़ दें ये आदत

Cooler Tips:गर्मी के मौसम में अक्सर टंकी में रखा पानी गर्म हो जाता है. ध्यान रखें कि टंकी के गर्म पानी को पाइप की मदद से कूलर में न भरें.ऐसा करने से कूलर गर्म हवा देगा. कूलर में सामान्य या ठंडा पानी भरें ताकि कूलर कमरे में ठंडी हवा दे सके.

Cooler Tips: इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है. दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. हालांकि, मानसून सीजन की शुरुआत के बाद गर्मी से राहत जरूर मिली है. हालांकि, बारिश के बाद उमस भी काफी बढ़ गई है. उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग अपने घरों में कूलर और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप इस बारिश के मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए है. आपको पता होना चाहिए कि उमस वाली मौसम में अगर आप कूलर का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका कमरा उमस से भर सकता है. इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उमस के दौरान कूलर चलाते समय जरूर आजमाना चाहिए.

कमरे में क्यों भर जाता है उमस


कूलर को दीवार से सटाकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कई लोग अपने घरों में जगह बचाने के लिए कूलर को दीवार से सटाकर रखते हैं. दीवार से सटा होने के कारण कूलर कमरे को ठीक से ठंडा नहीं कर पाता है. दीवार से सटा होने के कारण कूलर बाहर से हवा नहीं खींच पाता है और पीछे से निकलने वाली हवा ब्लॉक हो जाती है. इससे कमरे में नमी हो जाती है. ऐसे में कूलर चलाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि कूलर दीवार से न लगा हो.

also read: Surya Grahan 2024 Date and Timings: कितनी देर तक रहेगा दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें तारीख और समय

also read: Baby Names in Sanskrit: लड़के और लड़कियों के संस्कृत में खूबसूरत नाम, जानें उन नामों का अर्थ

कूलिंग पैड को पहले ही भिगो लें


अगर आप घास या कूलिंग पैड वाले कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको घास या कूलिंग पैड को पहले ही पानी में भिगो देना चाहिए। घास गीली होने की वजह से कूलर चालू होते ही ठंडी हवा देने लगेगा.

पाइप की मदद से कूलर में पानी न भरें


गर्मी के मौसम में अक्सर टंकी में रखा पानी गर्म हो जाता है. ध्यान रखें कि टंकी के गर्म पानी को पाइप की मदद से कूलर में न भरें.ऐसा करने से कूलर गर्म हवा देगा. कूलर में सामान्य या ठंडा पानी भरें ताकि कूलर कमरे में ठंडी हवा दे सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें