Bihar Transfer Posting: बिहार में प्रशासनिक सेवा के 22 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है . ये सभी 22 पदाधिकारी अपर सचिव और संयुक्त सचिव श्रेणी के हैं . सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दिया.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
पदाधिकारी सुबोध कुमार को परिवहन मंत्री शीला कुमारी का आप्त सचिव (Objection Secretary) बनाया गया है . ये वर्तमान में गया ज़िला में अपर समाहर्ता (Additional Collector) के पद पर निर्धारित थे . इनकी सेवा मंत्रिमंडल सचिवालय को दे दी गई है . सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ प्रभात कुमार झा को बंदोबस्त पदाधिकारी ( Settlement Officer),अरवल ,सुधांशु शेखर को बंदोबस्त पदाधिकारी , अररिया, प्रमोद कुमार को अपर समाहर्ता लोक शिकायत , सिवान , सुजीत कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी , सिवान बनाया गया है .
इसी तरह अपर समाहर्ता लोक शिकायत , ,सुपौल , विनय कुमार साह को बंदोबस्त पदाधिकारी ( settlement Officer) बनाया गया है .नालंदा के अपर समाहर्ता , लोक शिकायत , राजीव रंजन को बंदोबस्त पदाधिकारी ,पटना बनाया गया है . मो. उमैर को ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी (Land Acquisition Officer) , कैमूर बनाया गया है.
Also Read पशुपति पारस का दफ्तर क्यों छीना गया? सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने बताई वजह
अपर समाहर्ता , लोक शिकायत , रोहतास , संजय कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी , सारण , अजय कुमार को ज़िला बंदोबस्त पदाधिकारी , गोपालगंज बनाया गया है .मनोज कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी , दरभंगा का कार्यभार को सम्भालने को दिया गया है .
सरकार द्वारा ट्रांसफ़र के निर्णय के अनुसार आयुष अनंत को वरीय अप समाहर्ता , पश्चिम चंपारण बनाया गया है । ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी , बेगूसराय , विजय कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी, समस्तीपुर बनाया गया है .विपिन कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी , मुजफ्फरपुर बनाया गया है .वही, वरीय उप समाहर्ता, बेतिया कमला कांत त्रिवेदी को भूमि सुधार उप समाहर्ता , मोहनिया बनाया गया है . सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है.