15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 8- संविदा पर कार्यरत एएनएम ने किया अनिश्चितकालीन हड़तालसमान काम समान वेतन के लिए उठायी आवाज

संविदा पर कार्यरत एएनएम ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

10 जुलाई- फोटो-15- सीएचसी परिसर में विरोध करतीं एएनएम राजपुर. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत संविदा एएनएम ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर प्रदर्शन किया. संघ के नेत्री सरिता कुमारी ने बताया कि समान काम समान वेतन के लिए बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के महासंघ गोप गुट के तत्वावधान में यह हड़ताल किया गया है. इन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तरफ से संचालित सभी योजनाओं में हमारी भागीदारी अन्य लोगों की तरह है. फिर भी वेतन बहुत कम है .दूरदराज गांवों में जाकर ड्यूटी करना काफी मुश्किल भरा काम होता है. ऐसे में विभाग ने फरमान जारी किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ऑनलाइन हाजिरी बनाना है. ऐसे में नेटवर्क की समस्या एवं कई तरह की समस्या होती है, जो ग्रामीण क्षेत्र में जाकर करना संभव नहीं है. यह हम लोगों के साथ प्रताड़ना है. संघ के तरफ से हम सभी मांग करते हैं कि समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. साथ ही ड्यूटी वाले जगह पर कई बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. खास तौर पर पेयजल ,शौचालय जैसी मुख्य समस्याएं आज भी बरकरार है. इस मौके पर मौजूद संविदा कार्यरत एएनएम संध्या कुमारी, रंजू कुमारी, मुनि कुमारी, विभा कुमारी, दीपा कुमारी, खुशबू कुमारी, सविता कुमारी, आशा कुमारी सहित अन्य लोगों ने मांग किया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता है. तब तक यह हड़ताल फिलहाल जारी रहेगा. उनके हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य कार्य भी प्रभावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें