पाकुड़ नगर. नगरपालिका क्षेत्र के कलिकापुर जुम्मा मस्जिद के पास डीप बोरिंग का मोटर पिछले 20 दिनों से खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार व प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक के पहल पर खराब मोटर को बदल कर नया मोटर लगवाया गया. मोटर लगने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि डीप बोरिंग के माध्यम से ही घरों में पानी का सप्लाई हो रहा था. पर 20 दिनों से मोटर खराब रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. जिलाध्यक्ष श्री सरकार ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है