प्रतिनिधि, जसीडीह.
श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर रेल एसपी धनबाद मनोज स्वर्गियारी बुधवार को जसीडीह स्टेशन के जीआरपी थाना पहुंचे. उन्होंने जीआरपी का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारी व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. रेल एसपी ने स्टेशन परिसर के प्लेटफाॅर्म, पोर्टिको सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया. मेले के दौरान श्रद्धालुओं व यात्रियों को मिलने वाली सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, मेले के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाकर रेलवे परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था दी जायेगी. मेले के दौरान करीब 700 अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व जवान की तैनाती किया जायेगा.जबकि दो डीएसपी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ आरपीएफ द्वारा भी काफी संख्या में पुलिस की तैनात रहेंगे. स्टेशन परिसर में सुरक्षा को लेकर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. तैयारी को लेकर जल्द ही वरीय अधिकारियों के साथ जल्द ही उच्चस्तरीय बैठक की जायेगी. पुलिसकर्मियों के आवासन को लेकर आ रही समस्या काे जल्द दूर कर दिया जायेगा.हम सभी का लक्ष्य है कि मेले में असामाजिक तत्व व चोरों पर विशेष नजर रखी जायेगी, ताकि किसी भी श्रद्धालु व यात्री को कठिनाई नहीं हो. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी और बिना टिकट किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इस मौके पर डीएसपी जय गोविंद गुप्ता, इंस्पेक्टर तारिक अनवर, आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसआइ भावेश कुमार चौरसिया, एएसआइ सुनील कुमार पाठक सहित जीआरपी पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है