– प्रेरणा सत्र में कुलपति ने उद्यमशीलता पर दिया बल पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय और प्रकाश ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सीनेट हॉल में पहले मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आगाज किया गया. यह ड्राइव दो दिन तक चलेगा. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव , प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश , समूह सीइओ गौरव मारोती , प्लेसमेंट कंपनी संयोजक रवि रंजन, डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम, रजिस्ट्रार प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. अंजनी मिश्रा, प्रभारी प्लेसमेंट सेल डॉ. भरत कुमार मेहर ने दीप जलाकर उदघाटन किया. प्रेरणा सत्र में कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने उद्यमशीलता की भावना पर भी ध्यान केंद्रित किया, जिसमें सीमांचल को जूट, मक्का, केला और संबंधित पहलुओं के क्षेत्र के रूप में उजागर किया गया और एक स्थायी परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया गया. प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने भाग लेने वाले छात्रों की ओर से प्लेसमेंट शर्तों, मुआवजे, कार्यकाल आदि के संबंध में प्रश्न उठाए. डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और उद्योग 4.0 के महत्व पर जोर दिया.रजिस्ट्रार प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने वोकल फॉर लोकल थीम पर बल दिया. प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश ने अपने जीवन के अनुभवों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया और पारस्परिक संचार, सक्रिय श्रवण, योजना, समय प्रबंधन आदि जैसे सॉफ्ट कौशल पर जोर दिया. उन्होंने शहरी प्रवास को रोकने के लिए स्थानीय सीमांचल की जनशक्ति का उपयोग करने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार ने किया . डॉ. सुनील ने प्रोवीसी द्वारा उठाए गए प्रश्नों की भी पुष्टि की और प्रकाश ग्रुप से वर्तमान छात्रों के कौशल को बढ़ाने और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली उद्योग-प्रासंगिक शिक्षाशास्त्र में सुधार के लिए एक उद्योग-शैक्षणिक इंटरफेस के लिए अनुरोध किया. फोटो. 10 पूर्णिया 31 परिचय- पूर्णिया विवि में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का उदघाटन करते कुलपति प्रो. राजनाथ यादव एवं अन्य पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है