Jharkhand Weather : झारखंड में एक बार फिर मॉनसून रफ्तार पकड़ने वाला है. इसका असर दिखने लगा है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. राजधानी के कुछ हिस्सों में बुधवार को अच्छी बारिश हुई. 12 और 13 जुलाई को पूरे राज्य में बारिश होगी.
संथाल में होगी गरज के साथ भारी बारिश
एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश से आकर झारखंड के रास्ते जा रहा है. मॉनसूनी हवा भी पलामू से गुजरेगी. इसका असर अगले तीन-चार दिनों तक झारखंड में रहेगा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 12 और 13 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. विशेषकर संताल परगना में इसका ज्यादा असर रहेगा. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून अनुकूल स्थिति में बदल रहा है. इसका असर दिखेगा. राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है. 11 जुलाई को कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 12-13 जुलाई को पूरे राज्य में बारिश हो सकती है. गुरुवार से राज्य में मौसमी गतिविधियां बढ़ी रहेंगी.
32 डिग्री सेसि रहा राजधानी का तापमान
राजधानी का अधिकतम तापमान बुधवार को 32 डिग्री सेसि के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेसि के आसपास रहा. बुधवार को ओरमांझी, कांके, बरियातू आदि इलाकों में करीब एक घंटे अच्छी बारिश हुई. अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अभी कुछ दिनों तक राजधानी और आसपास में भी बारिश हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेसि से नीचे आ सकता है. वहीं राज्य के कई इलाकों में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसान वर्षा के अभाव में अपने खेतों में धान की खेती के लिए बिचड़ा नहीं लगा पा रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि जून में ही अच्छी बारिश होगी लेकिन जुलाई में भी बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है.