Bihar weather राजधानी समेत प्रदेश के कई जलों में मानसून का प्रभाव कमजोर पड़ा है. लेकिन, मौसम विभाग का कहना है कि एक दो दिन में फिर से मौसम पटना समेत पूरे देश में सक्रिय हो सकता है. इसके सक्रिय होने पर पटना सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होगी. बुधवार को पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना थी. लेकिन पटना में बारिश नहीं हुई.मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार की शाम या शुक्रवार से पटना में एक बार फिर से बारिश हो सकती है.
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार को मानसून की गतिविधियां कमजोर होने की वजह से पारे में अच्छी खासी वृद्धि हुई है. बिहार में सर्वाधिक 37.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है. राज्य में बुधवार की सुबह तक 243 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि यह बारिश सामान्य से करीब 12 प्रतिशत कम है. मंगलवार से बुधवार की सुबह तक किशनगंज में भारी बारिश दर्ज की गयी है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को राज्यभर में झमाझम बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने के भी आशंका है. इन सब मौसमी दशाओं के मद्देनजर आइएमडी पटना ने औरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ इलाकों में ठनका गिरने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है.