जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हो कार्यों को लेकर संबंधित बैठक हुई. 01 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया. डीसी ने बताया कि मतदाता सूची की गतिविधियों के लिए 24 जुलाई तक निर्धारित है. 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. 25 जुलाई से 20 अगस्त तक की अवधि निर्धारित है. 20 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. पुनरीक्षण अवधि के दौरान विशेष अभियान दिवस 27-28 जुलाई 2024 एवं 3-4 अगस्त 2024 को निर्धारित है. इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्तर से बीएलओ की प्रतिनियुक्ति करने का भी अनुरोध किया, ताकि नये मतदाता या अन्य युक्तिसंगत प्रपत्र भर सकें. डीसी ने कहा कि हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करायें. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है