वीरपुर. नेपाल के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश थमने से कोसी नदी के जलस्तर में कमी आयी है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार, बुधवार की शाम छह बजे कोसी नदी में दो लाख एक हजार 350 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. कोसी बराज के 28 फाटक खोले गए हैं. सिंचाई के लिए पूर्वी कोसी मुख्य नहर और पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में क्रमशः 5000 और 5000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र के जलस्तर में भी कमी हुई है. बुधवार की सुबह चार और पांच बजे नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया था. मंगलवार की रात 10 बजे जल अधिग्रहण बराहक्षेत्र के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई थी. इस कारण बराज के 40 फाटकों को खोल दिया गया था. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि बढ़ते जलस्तर से अधिक नदी के घटते जलस्तर से खतरा बना रहता है. जैसे-जैसे नदी के जलस्तर में कमी हो रही है पूरे विभाग के कर्मियों को पहले से और अधिक चौकस रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पूर्वी कोसी तटबंध के 10 किमी स्पर और 16.98 किमी स्पर पर नदी के घटते जलस्तर का दबाव बना हुआ था. 10 किमी स्पर पर बैक रोल की स्थिति अधिक बन रही थी. वहां मौजूद रहकर बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य कराया गया और स्थल को सुरक्षित किया गया है. वहीं इसके अलावे नेपाल स्थित पूर्वी बहोत्थान बांध के 26.40 किमी स्पर पर भी यही स्थिति बनी हुई थी. लेकिन फिलहाल सब कुछ सामान्य है. भारतीय प्रभाग में जो विश्व संपोषित कोसी विकास योजना के तहत कार्य कराये गए कार्य से तटबंध को राहत मिली है.
अक्टूबर माह में फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का उद्घाटन संभावित
यह पूछे जाने पर कि विश्व का पांचवां सबसे बड़ा फिजिकल मॉडलिंग सेंटर जो बनकर तैयार है उसका उद्घाटन कब होगा. उन्होंने कहा कि फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का ढांचा बनकर तैयार है लेकिन बराज मॉडल का ट्रे बनना अभी बाकी है. जिसकी निविदा पूरी की जायेगी और उसका निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. संभवतः सितंबर या अक्टूबर माह में फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है