23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सरकारी विद्यालय के छात्रों का देंगे कोचिंग

वर्ग आठ से 12वीं के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अध्ययन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग दिया जायेगा.

लखीसराय. अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापकों व्याख्याता द्वारा स्थानीय छात्र-छात्राओं के लिए गणित, विज्ञान, रसायन, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों में मार्गदर्शन एवं सुधार हेतु निशुल्क वर्ग आठ से 12वीं के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अध्ययन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग दिया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए ‘पहल’ कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिदिन सुबह नौ बजे से पहले अथवा अपराह्न चार बजे के बाद सुविधानुसार एक घंटा संस्थानों में छात्र छात्राओं को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा. 26 जून को ही जारी इस निर्देश पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसके लिए कुछ विद्यालयों को चयनित किया गया है. उक्त आलोक में स्थानीय मध्य एवं माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाय. जिला मुख्यालय में ही स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान से पहल योजना को लेकर 10 विद्यालयों को जोड़ा गया है. जिसमें श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय, बालगुदर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी विशनपुर, पुरानी बाजार उच्च एवं मध्य विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उच्च एवं मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय किशनपुर, मध्य विद्यालय बालगुदर, मध्य विद्यालय, रेहुआ, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, लोदिया को शामिल किया गया है. जबकि अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना से सात विद्यालयों को टैगिंग किया गया है. जिसमे रामनारायण उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय शिवसोना, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गेरुआ पुरसंडा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धीरा हरेवा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धीरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेठना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरमा को शामिल किया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लखीसराय एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हलसी को उक्त विद्यालय के अतिरिक्त स्थानीय मध्य एवं माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के इच्छुक छात्र छात्राओं को अपने स्तर से प्रतिभागिता हेतु संबंधित संस्थानों को विद्यालय की सूची उपलब्ध करने को कहा गया है. सभी प्रधान शिक्षकों को इस कार्यक्रम में रुची लेकर कोचिंग में छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें