18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित धर्मशाला का एसडीओ ने किया उद्घाटन

ललित धर्मशाला का एसडीओ ने किया उद्घाटन

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर मुख्य बाजार स्थित ललित धर्मशाला का मंगलवार की देर शाम एसडीओ संतोष कुमार ने उद्घाटन किया. एसडीओ सह ललित धर्मशाला न्यास समिति के अध्यक्ष ने सभी दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी दुकानदार शांतिपूर्ण तरीके से धर्मशाला में अपनी प्रतिष्ठान को आगे बढ़ायें. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में और भी निर्माण कार्य किया जायेगा. धर्मशाला न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार भगत ने कहा यह धर्मशाला तीन-तीन अध्यक्ष का गवाह बना है. इसमें सबसे बड़ा योगदान सभी के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए एसडीओ नीरज कुमार ने भूमि पृजन कर निर्माण कार्य को गति देने का काम किया. वही छत का ढलाई का काम एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा के द्वारा संपन्न करवाया गया, जबकि एसडीओ संतोष कुमार ने ललित धर्मशाला के दुकान का उद्घाटन किया. सदस्य मुकेश कुमार मुन्ना कुमार ने बताया कि जिस तरह सचिव ने ललित धर्मशाला का दुकान का निर्माण कराया है. उसी तरह धर्मशाला का भी निर्माण हो ताकि यहां के जन मानस को लाभ मिल सके. सदस्य राजीव कुमार बबलू ने कहा दुकानदारों के वर्षों का सपना साकार हुआ है. मौके पर उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्राणसुखका, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सर्राफ, मनीष सर्राफ, बजरंग टेकरीवाल, मुकेश कुमार, लखन मंडल, गंगा दास तांती, चंदन राम, स्वागतकर्ता अरविंद सिंह, कैलाश सिंह, शंकर अग्रवाल, अरविंद कुमार भगत, प्रभु नाथ भगत, राजू राजा, अशोक गुप्ता, गणेश कुमार, दीपक कुमार अग्रवाल, सुमित कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, चेतन कुमार, चंदन सिंह, सतीश कुमार भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें