16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को सामाजिक हिंसा के खिलाफ जागरूक करेगा दीदी अधिकार केंद्र

तीन जिलों के बीस दीदी अधिकार केंद्र कोऑर्डिनेटर का प्रशिक्षण हुआ शुरू

मुजफ्फरपुऱ समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनको आर्थिक और सामाजिक रूप से समानता दिलाने के लिए जीविका द्वारा जिले के 11 प्रखंड, शिवहर के पांच प्रखंड और सीतामढ़ी के चार प्रखंडों में दीदी अधिकार केंद्र खोले गए हैं. जिसके कोऑर्डिनेटर का प्रशिक्षण एक होटल में शुरू किया गया है. चार दिनों के प्रशिक्षण में सी थ्री संस्था द्वारा उन्हें दीदी अधिकार केंद्र और महिलाओं के जेंडर अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जीविका की डीपीएम अनीशा, शुभा भट्टाचार्य, शोभा साह, समाजिक विकास प्रबंधक मशरुर अहमद और ओसामा हसन ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. अनीशा ने कहा कि समाज में जीविका से जुड़ी महिलाओं में अपने अधिकारों को लेकर जागरूक होना आवश्यक है. इसके लिए दीदी अधिकार केंद्र के माध्यम से सभी जगह दीदियों को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा और उन्हें जागरूक किया जाएगा कि वह अपने घर में बच्चे-बच्चियों में अंतर न करें और अपने अधिकारों को समझते हुए अपने कर्तव्य का भी पालन करे. प्रशिक्षक जेंडर विशेषज्ञ शुभा भट्टाचार्य ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह, को रोकने तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिए उनके आवाज को बुलंद करने, लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा को निर्धारण करने और विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अधिकारों तक पहुंच दिलवाना है. महिला थाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र, महिला बाल विकास निगम, सखी वन स्टॉप सेंटर, बुनियाद केंद्र के साथ समन्वय करके महिलाओं को लाभ दिलाना है़ इस दौरान कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन, सी थ्री के रिजनल कोऑर्डिनेटर अनुपम कुमार, श्रीकांत कुमार, नेहा कुमारी सहित कई जीविका मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें