लखीसराय. कृषि यंत्र के लिए किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने के बाद आधार से अधिक किसानों के नाम से परमिट का निर्गत किया जा चुका है. परमिट के अनुसार डीलर के यहां से किसानों को यंत्र लेना है. यंत्र लेने की अंतिम तिथि 11 जुलाई को रखा गया है. 11 जुलाई के बाद किसानों के यंत्र के परमिट को रद्द भी किया जा सकता है. हालांकि निर्गत परमिट के मुताबिक अभी तक किसानों के द्वारा यंत्र का उठाव नहीं किया गया है. कृषि यंत्र के लिए कल 553 परमिट किसानों के नाम से निर्गत किया गया है. इसमें सौ से अधिक किसानों के द्वारा ही यंत्र का उठाव किया गया है. शेष किसानों के द्वारा अभी तक यंत्र का उठाव नहीं किया है. तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा ही 553 किसानों के नाम से परमिट निर्गत किया गया था. जबकि कृषि यंत्र के लिए कुल 926 ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृत किया गया था. स्वीकृत ऑनलाइन आवेदन के मुकाबले कृषि यंत्र का और भी परमिट निर्गत किया जाना है. इसके लिए कृषि यंत्र प्रभारी के द्वारा अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है