– 11 से 15 जुलाई तक पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में बीते पांच दिनों से बारिश की गतिविधियां काफी कम हो गयी है. इससे धान की खेती में लगे किसानों की समस्याएं बढ़ गयी हैं. हालांकि, अगले पांच दिनों में जिले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जतायी है. विभाग द्वारा जारी फाॅरकास्ट के अनुसार अगले पांच दिनों तक पूर्व व पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश का अनुमान है. भागलपुर समेत पूर्व बिहार के सभी जिले, संताल परगना, कोसी व सीमांचल में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी. इधर, बुधवार को जिले में अधिकांश समय तेज धूप का असर रहा. हवा में नमी की मात्रा 85 प्रतिशत रही. नमी गर्म होकर वाष्प में बदल गयी. इससे लोगों को गर्मी के साथ-साथ उमस से भी काफी परेशानी हुई. जिले का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. उत्तर पूर्व दिशा से धीमी गति से हवा चलती रही. आसमान में दोपहर बाद बादलों की आवाजाही बढ़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है