पताही . प्रखंड के बीआरसी के सभागार में बीइओ सरोज सिह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बिद्यालयो के प्रधानाध्यपकों की बैठक स्कूल संचालन को लेकर हुई.. बैठक में बीइओ सिह ने प्रधानाध्यपको को विद्यालय में छात्र छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई को लेकर निर्देश दिया .शिक्षकों की हाजरी ई शिक्षा पोर्टल पर बनाने का निर्देश देते हुए इसमें हो रही परेशानी के सुधार को लेकर विस्तार से जानकारी दी. बीइओ ने विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन बच्चों को देने , साफ सफाई ,शौचालय को साफ, रखने आदि का निर्देश दिया.साथ ही सभी प्रधानाध्यपकों को 24 बिंदुओं पर रिपोर्ट 24 घंटे में देने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीएम अविशेक कुमार . बीआरपी तेजनरायन पंडित, मरेंद्र कुमार, एचएम बिरवंश सिह , शशिकांत झा , संजय सिह , पप्पू कुमार , नीरज कुमार , रामकिशोर राम , सरिता कुमारी , जितेंद्र सिह , मोजाहेरुल बारी , परवेज आलम , शम्भू राम , दीपक कुमार , धर्मेंद्र सिह सहित सभी प्रधानाध्यपक उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है