कल्याणी. मंगलवार रात नदिया के राणाघाट के पायराडांगा इलाके में भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया. साथ ही उसके घर में तोड़फोड़ की गयी. पीड़ित का नाम गौतम विश्वास बताया गया है. घटना का आरोप तृणमूल पर लगा है. इससे पहले बीजेपी की एक महिला एजेंट के घर पर हमले का आरोप लगा है. सोमवार रात को भी इसी इलाके में बदमाशों ने तांडव मचाया था. लोगों का कहना है कि करीब 20-25 लोग आये थे. गौतम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राणाघाट दक्षिण के भाजपा उम्मीदवार मनोज विश्वास ने कहा कि तृणमूल के बदमाश मंगलवार रात से बी भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ और मारपीट कर रहे हैं. वहीं, तृणमूल उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने कहा कि घटना से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है