शेखपुरा. 13 तारीख शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज पवन कुमार पांडे बृहस्पतिवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिला जज के आमंत्रण पर जिले के सभी अधिवक्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. बृहस्पतिवार को सवेरे न्यायालय के कामकाज शुरू होने के पूर्व जिला जज द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया जाएगा. प्रचार रथ के माध्यम से जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूरवर्ती गांव तक लोगों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने का आमंत्रण देते हुए इसमें सहभागी बनते हुए सुलह के आधार पर अपने वादों के निपटारा से संबंध में प्रेषित करने का प्रयास किया जाएगा. इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारा को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगभग 10,000 लोगों को नोटिस भेजने का काम भी पूरा कर लिया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोक अदालत में मामलों के निपटारा के लिए न्यायिक अधिकारियों के नेतृत्व में आठ पीठ का भी गठन कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है