19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा जीवन का हिस्सा नहीं, यह स्वयं जीवन है: डॉ अनिल

नयी शिक्षा नीति के तहत पहली बार चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2024-28 के शुरू होने के उपलक्ष्य में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निर्देश पर सभी संबद्ध व अंगीभूत महाविद्यालयों में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संवाददाता, सीवान. नयी शिक्षा नीति के तहत पहली बार चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2024-28 के शुरू होने के उपलक्ष्य में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निर्देश पर सभी संबद्ध व अंगीभूत महाविद्यालयों में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोर्स की विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ साथ नयी शिक्षा नीति के सीबीसीएस पैटर्न पर आधारित चार वर्षीय डिग्री कोर्स की जानकारी छात्रों तक पहुंचा व इसके क्रेडिट प्रणाली, परीक्षा पैटर्न और उसकी उपयोगिता से रू-ब-रू कराना था. इसको लेकर विश्वविद्याल की तरफ से सभी महाविद्यालयों में विशेष प्रतिनिधि को भेजा गया था. डीएवी पीजी कॉलेज सीवान में प्राचार्य प्रो कैलाशपति गोस्वामी की अध्यक्षता व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो राजेश नायक की उपस्थिति में इंडक्शन कार्यक्रम हुआ. प्राचार्य ने छात्रों को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने तथा अनुशासित रहकर अन्य पाठ्येतर गतिविधियों जैसे खेल कूद, एनसीसी, एनएसएस, रेड रिबन क्लब से जुड़कर अपना कैरियर बनाने पर जोर दिया. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो राजेश नायक ने गुरु-शिष्य परंपरा का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों से मूल्य से युक्त शिक्षा के अपनाने की बात की. वहीं डॉ प्रभाकर निषाद, डॉ रामानुज कौशिक, प्रो चंद्रभूषण सिंह, प्रो अली इमाम, डॉ अरविंद कुमार, प्रो पंकज कुमार, डॉ सुरुचि उपाध्याय ने भी छात्रों को संबोधित किया. मंच संचालन डॉ धनंजय यादव और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया. विद्या भवन महिला महाविद्यालय में हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्या भवन महिला महाविद्यालय सीवान में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो (डा) रीता कुमारी ने किया. वहीं डॉ पूजा तिवारी के नेतृत्व में प्रेरण एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रो डाय रामध्यान राय ने कोर्स की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर डॉ पूजा कुमारी, डॉ रीता शर्मा, डॉ निधि त्रिपाठी, डॉ संजीवनी आर्या, डॉ अंशिका सिंह, स्वाती सिन्हा, पल्लवी निशा, जितेन्द्र प्रसाद ने भी जानकारियां दी. इस अवसर पर विकसित भारत 2047 के उपलक्ष्य पर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कविता लेखन में अशियाना खातून, पत्र लेखन में काजल कुमारी, निबंध में अल्का कुमारी एवं पोस्टर में शहनाज ने प्राप्त किया. राजा सिंह कॉलेज में प्राचार्य की अध्यक्षता में दीक्षारंभ कार्यक्रम राजा सिंह महाविद्यालय सीवान में प्राचार्य प्रो. डॉ रामानंद राम की अध्यक्षता में दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो. डॉ. शमशाद अहमद खान ने छात्रों को आगे की पढ़ाई हेतु पाठ्यक्रम एवं अनुशासन पर विस्तार से बात की. डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि प्रति सेमेस्टर 20 क्रेडिट का अध्ययन 4 वर्षों के दौरान करना है. इसके साथ ही उन्होंने विषयों के चयन पर विशेष जोर दिया. वहीं प्रो. डॉ. श्याम शंकर प्रसाद, डॉ. मिर्जा इम्तियाज बेग, डॉ. मनोज कुमार सिंह, प्रो. (डॉ.) रवि प्रकाश बबलू व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रामानंद राम ने भी अपना सुझाव साझा किया. मौके पर प्रो. बोलेंद्र कुमार अगम, प्रो. अरविंद कुमार यादव, डॉ. ऋतुराज सहित कर्मी राकेश कुमार सिन्हा, मधुरेंद्र कुमार मधुकर एवं मंजू सिंह मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें