11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैंस चराने गये युवक की पोखरे में डूबने से मौत

गुठनी. थाना क्षेत्र के चिल्हमारवा गांव में बुधवार की शाम पशु चराने गये एक युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चिल्हमारवा गांव निवासी कमलेश गोंड का पुत्र अभिषेक गोंड (20) वर्ष के रूप में हुई है.

संवाददाता, गुठनी. थाना क्षेत्र के चिल्हमारवा गांव में बुधवार की शाम पशु चराने गये एक युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चिल्हमारवा गांव निवासी कमलेश गोंड का पुत्र अभिषेक गोंड (20) वर्ष के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि अभिषेक शाम को घर से पोखरे के तरफ पशु चराने के लिए गया और चिल्हमारवा गांव के समीप हरनी पोखरे में नहाने लगा. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूबने लगा. लोगो ने उसे डूबता देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया.पोखरे के किनारे अन्य युवकों ने शोर मचाते हुए पानी में उसे बचाने के लिये कूदे और उसको पानी से निकाल कर आनन फानन में अस्पताल लाया. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही अभिषेक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर नीरज कुमार द्वारा मौत की पुष्टि करते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अभिषेक अपने दो भाइयों में बड़ा भाई था. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी. परिजनों के रुदन से माहौल हुआ गमगीन- थाना क्षेत्र के चिल्हमरवा पोखरे में बुधवार नहाने गये एक युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. उसके शव को ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. उसके मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों के विलाप से घर परिवार सहित पूरे मुहल्ला का माहौल गमगीन हो गया. उसके परिवार में उसकी माता सीता देवी के आलावे छोटा भाई सन्नी कुमार गोंड शामिल हैं. उसकी माता उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. जिसको संभालने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग लगे हुए थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था. घटना के बाद जनप्रतिनिधियों का लगा जमावड़ा- थाना क्षेत्र के चिल्हमारवा गांव के समीप हरनी पोखरे में बुधवार शाम नहाने के दौरान युवक की मौत की सूचना के बाद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया. इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत पर जांच किया जाएगा. उनके द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने पर मुआवजे की राशि देने पर विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें