20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की अधिकतर बसों का परमिट नहीं, टूरिस्ट के नाम पर चल रहीं, मानक के अनुरूप नहीं है सुरक्षा

बिहार से गोपालगंज होकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में दुर्घटना की शिकार हो गयी और इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गयी.

गोपालगंज. बिहार से गोपालगंज होकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में दुर्घटना की शिकार हो गयी और इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गयी. हादसे के बाद बस के सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगा है. लोग भी हादसा होने के बाद सीख नहीं ले रहें हैं. दो दिन पहले अमेठी में हुए बस हादसे में गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के निवासी सुनील कुमार की मौत हो गयी. बावजूद दिल्ली जानेवाली बसों की जांच नहीं हाे रही. गोपालगंज से होकर दिल्ली के लिए प्रतिदिन 260 से अधिक बसें गुजरती हैं. जिले के कई यात्री भी बसों में सफर करते हैं, लेकिन लंबी दूरी तक सफर करनेवाली बस में सुरक्षा मानक क्या है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं लेता. बताया जाता है कि टैक्स बचाने के लिए अधिकतर बसें टूरिस्ट के नाम पर चल रही है, इससे सरकार को भी टैक्स का नुकसान है. बसों की जांच करने की जिम्मेदारी जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक या जिला प्रशासन को है, लेकिन गोपालगंज में इन बसों की जांच नहीं होती है. यही वजह है कि खटारा वाहनों में भेड़-बकरियों की तरह भर कर बस संचालक दिल्ली तक यात्रियों को लेकर जाते हैं. दिल्ली से गोपालगंज पहुंची महिला यात्री शांति देवी ने बताया कि बस की तस्वीर को दिखाते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे पर यह बस स्पीड में चलते हुए कांपने लगी. बस की टूटी खिड़कियों पर कांच की जगह जुगाड़ के तौर पर प्लाइबोर्ड लगाये गये थे. वहीं, बस में अन्य सुविधाओं का भी अभाव था. बस में सवार मोतिहारी के यात्री संदीप कुमार ने बताया कि इस बस के मालिक कई और बस चलवाते हैं. हमलोग जब सफर शुरू करने वाले थे, तो हमें जानकारी नहीं थी कि हमलोगों को खटारा बस में बैठा दिया जायेगा. गोपालगंज से होकर दिल्ली तक जाने वाली अधिकतर बसों के पास इंटर स्टेट परमिट नहीं होता है, ये लोग परिवहन विभाग को कुछ पैसे देकर टूरिस्ट परमिट के नाम पर ही बसों का परिचालन करते हैं. बिहार से दूसरे राज्यों में जाने वाली प्राइवेट बसों में कानूनी पहलुओं का सही ढंग से पालन नहीं होता है. ऐसे में आये दिन बस दुर्घटना की खबर सामने आती रहती हैं. इससे पहले भी यूपी और दिल्ली जाने वाली बस हादसों की शिकार हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें