मिहिजाम. मौसम में आये परिवर्तन के बाद बिजली की कमी का सामना लोगों को करना पड़ा. बता दें कि बुधवार की दोपहर में लोड शेडिंग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं शाम में बारिश व तेज हवा चलने के कारण कई स्थानों पर तारों को नुकसान पहुंचा है. इससे बिजली सप्लाई घंटो बाधित हो गयी. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे. ग्रामीण इलाके केलाही व बोदमा में जंपर कट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि बिजली कर्मियों ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है